Get App

Business Idea: खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं Mobile Tower, हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea: मौजूदा समय में लोगों में खर्च में इजाफा हुआ है। ऐसे में बहुत से एक्सट्रा कमाई पर खास तौर से ध्यान देने लगे हैं। अगर आप भी अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो मोबाइल टावर के बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास खाली पड़ी जमीन या छत पर्याप्त है। इससे 50,000-60,000 रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 22, 2025 पर 6:51 AM
Business Idea: खाली पड़ी जमीन पर लगवाएं Mobile Tower, हर महीने होगी मोटी कमाई
Business Idea: खाली पड़ी जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

आज कल के इस अर्थयुग में हर कोई अपनी कमाई बढ़ाना चाहता है। आप भी अगर नौकरी के साथ अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो कोई न कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा आइडिया दे रहे हैं। जहां पैसे नहीं लगाना है। आपकी अपनी जगह का सदुपयोग करना है। इसके बाद बंपर कमाई शुरू हो जाएगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मोबाइल टावर (Mobile Tower) बिजनेस के बारे में। किसी भी मोबाइल कंपनी से बातचीत करके आप मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। इसके बाद हर महीने बंपर कमाई शुरू हो जाएगी। टावर लगाने के लिए छत पर करीब 500 वर्गफुट जगह की जरूरत पड़ती है।

बता दें कि मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए अच्छी सेवा देने के लिए लगातार मोबाइल टावर लगाती रहती हैं। मोबाइल कंपनियां यह जगह लोगों से किराए पर लेती हैं। फिर इस जगह पर मोबाइल टावर लगाया जाता है। ऐसे में अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।

कैसे लगवाएं मोबाइल टावर?

अगर आपके पास 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की खाली पड़ी जमीन है तो मोबाइल टावर लग सकता है। वहीं छत के लिए कम जगह की जरूरत पड़ती है। जमीन की साइज इस बात पर निर्भर करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण इलाको में। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर ही हो। इसके साथ ही वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र न हो। टावर लगाने के लिए आप मोबाइल कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल टावर इंस्टालेशन कंपनी आपकी बताई जगह का जांच पड़ताल करेगी। अगर सबकुछ सही लगता है फिर आप का एग्रीमेंट बनता है। इसमें तमाम नियम और शर्तें लिखी होती है। इसके साथ ही कितना किराया मिलेगा। ये भी लिखा रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें