Get App

Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें कटलरी का बिजनेस, फौरन हो जाएंगे मालामाल

Business Idea: आज एक ऐसा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं। जिसे शुरू करके आप हर महीने बंपर कमाई कर सकते हैं। सरकार इस बिजनेस को लगाने के लिए मदद कर रही है। आप मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं। यह कटलरी मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस है। इसे शुरू करने के लिए 1.8 लाख रुपये लगेंगे। कटलरी की डिमांड पार्टियों, शादियों, पिकनिक, और खाने पीने की दुकानों पर होती है

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 23, 2023 पर 8:43 AM
Business Idea: कम पैसे लगाकर शुरू करें कटलरी का बिजनेस, फौरन हो जाएंगे मालामाल
Business Idea: कटलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एक ऐसा बिजनेस है। जिसकी डिमांड हर घर में बनी हुई है।

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एक ऐसा बेहतर आइडिया दे रहे हैं। जिसमें आपकी बंपर कमाई होगी। इस बिजनेस को थोड़े से पैसे लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है और महीने में अच्छी खासी कमाई हो सकती है। दरअसल आप कटलरी बनाने की यूनिट (Cutlery Manufacturing Unit) लगा सकते हैं। सबसे बढ़िया बात ये हैं कि कारोबार शुरू करने के लिए भारत सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) से आपको मदद भी मिलेगी। बता दें कि कटलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एक ऐसा बिजनेस है। जिसकी डिमांड हर घर में बनी हुई है।

इसके अलावा कटलरी की डिमांड पार्टियों, शादियों, पिकनिक, और खाने पीने की दुकानों पर होती है। वहीं कटलरी से हैंड टूल और खेती में काम आने वाले कुछ जरूरी टूल को भी बना सकते हैं। साथ ही आप इसे बड़े लेवल पर एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। इसमें आप घर के प्रोडक्ट के अलावा अन्य टूल भी बना सकते हैं।

कटलरी के बिजनेस की लागत

आप इसमें मेटल से बने कटलरी मैन्युफैक्चरिंग (Cutlery Manufacturers Business) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास सिर्फ केवल 1.14 लाख रुपये होने चाहिए। इसके लिए आप सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं। सेटअप के लिए आपको करीब 1.8 लाख रुपए खर्च करने होंगे। इसके लिए आपको वेल्डिंग सेट, बफिंग मोटर, ड्रिलिंग मशीन, बेंच ग्रिंडर, हैंड ड्रिलिंग, हैंड ग्रिंडर, बेंच, पैनल बोर्ड व अन्य टूल्स की जरूरत होगी। इसके अलावा रॉ मैटेरियल पर आपको करीब 1.2 लाख रुपए खर्च करने होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इतने रॉ मैटेरियल में हर महीने 40,000 कटलरी, 20,000 हैंड टूल और 20,000 एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट तैयार हो सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें