Get App

Business Idea: बारिश के मौसम में शुरू करें मिनरल वॉटर का बिजनेस, पहले दिन से शुरू होने लगेगी मोटी कमाई

Water Business Idea: भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस हर साल तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आप मिनरल वॉटर का बिजनेस (Mineral Water Business) शुरू कर सकते हैं। इससे आपको हर महीने तगड़ी कमाई हो सकती है। वहीं इसे महज 4000-5000 रुपये में शुरू किया जा सकता है। हर महीने 50000 रुपये तक की कमाई (profit in Mineral Water business) की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 21, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: बारिश के मौसम में शुरू करें मिनरल वॉटर का बिजनेस, पहले दिन से शुरू होने लगेगी मोटी कमाई
Business Idea: बोतल बंद पानी के बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत होगी। इसमें बहुत जल्दी कमाई शुरू हो जाती है।

इंसान के लिए पानी और पैसा दोनों बेहद जरूरी है। पानी के बिना तो जीवन पूरी तरह से तबाह हो जाएगा। साफ पानी की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ रही है। वैसे भी इन दिनों बारिश के मौसम में कभी-कभी नल से सप्लाई वाला पानी खराब आता है। ऐसे में लोग साफ पानी की तलाश में रहते हैं। ऐसे में हर कोई साफ और प्यूरिफाइड पानी पीना ही पसंद करता है। भारत में बोतल बंद पानी का बिजनेस सालाना 20 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। 1 लीटर के पानी की बोतल का बाजार में 75 फीसदी हिस्सेदारी है। आप भी इस बिजनेस के जरिए बेहद कम निवेश के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं।

RO या मिनरल वॉटर बिजनेस के धंधे में ब्रांडेड कंपनियां सरपट चाल से भाग रही हैं। मार्केट में 1 रुपए के पाउच से लेकर 20 लीटर की बोतल तक मुहैया कराई जा रही है। वहीं घरों में इस्तेमाल के लिए इससे भी बड़ी बोतल मिल रही है। प्रदूषण की वजह से साफ पानी की डिमांड बढ़ गई है। प्रदूषित पानी पीने से कई तरह की भयंकर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

वॉटर प्लांट लगाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

वॉटर प्लांट लगाने के ले आपको ऐसी जगह का चयन करना है। जहां TDS लेवल ज्यादा न हो। इसके बाद प्रशासान से लाइसेंस और आईएसआई नंबर लेना होगा। कई कंपनियां कॉमर्शियल RO प्‍लांट बना रही हैं। जिसकी कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक आ सकती है। इसके साथ ही आपको कम से कम 100 जार (20 लीटर कैपेसिटी) खरीदने होंगे। इन सब में 4 से 5 लाख रुपये तक का खर्च आएगा। बैंक से लोन के लिए अप्‍लाई भी कर सकते हैं। अगर आप ऐसा प्‍लांट लगाते हैं, जहां 1000 लीटर प्रति घंटा पानी का प्रोडक्‍शन होता है तो कम से कम 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये हर महीने आसानी से कमा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें