दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर समस्तीपुर रेल मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, समस्तीपुर मंडल ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऑपरेशन किया है। इनमें बरौनी, दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी और सहरसा स्टेशनों से आनंद विहार, नई दिल्ली और दिल्ली के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों का विवरण शामिल है। इस स्पेशल ट्रेन की ऑपरेशन करने की वजह से छठ पूजा एवं दीपावली के दौरान प्रदेश में रहकर काम करने वाले लोग आसानी से अपने परिवार के साथ पर सेलिब्रेट कर पाएंगे। इसीलिए रेल प्रशासन है यह निर्णय लिया है उनके निर्णय की वजह से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम होगा।