दिवाली हिंदूओं के बड़े त्योहारों में से एक है। हर साल दिवाली का त्योहार 5 दिन तक लगातार मनाया जाता है। इसकी शुरुआत धनतेरस से होती है। इसी दिन से स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी जाती है। कुछ शहरों में इसके पहले से ही छुट्टियों का ऐलान कर दिया जाता है। वहीं देश में कुछ ऐसे राज्य हैं। जहां दिवाली की छुट्टी नहीं है। कुछ जगह सिर्फ नाम मात्र की छुट्टियां हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इतने बड़े त्योहार में छुट्टियां क्यों नहीं दी गई है। हालांकि कोई भी त्योहार उससे जुड़ी छुट्टियां स्थानीय जरूरत के हिसाब से घोषित की जाती हैं। आइये जानते हैं किस राज्य में कितने दिन की छुट्टी हैं?