फिक्सड डिपॉजिट (Fixed deposits- FD) एक ऐसा निवेश है, जहां गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। इसमें निवेश करने पर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है। सीनियर सिटीजन्स यानी बुजुर्गों के बीच यह स्कीम काफी पॉपुलर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। कई बैंकों ने तो सीनियर सिटीजन्स के लिए नई FD स्कीम पेश की है। सीनियर सिटीजन्स FD पर 8.15 फीसदी तक की दर से कमाई कर सकते हैं।