आज की महिलाएं सिर्फ घर के काम ही नहीं करतीं, बल्कि खुद की कमाई भी करना चाहती हैं। वे अपने लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहती हैं ताकि वो अपने फैसले खुद ले सकें। आज के जमाने में घर बैठे भी कई तरह के छोटे-छोटे बिजनेस शुरू किए जा सकते हैं। ऐसे बिजनेस में ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती और ये घर के कामों के साथ भी आसानी से किया जा सकता है। खाना बनाना, सिलाई, लेखन, ऑनलाइन काम जैसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनसे महिलाएं आसानी से घर से कमाई कर सकती हैं। इससे उन्हें घर की जिम्मेदारियां निभाने के साथ-साथ खुद की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का मौका मिलता है।