क्या आप बार-बार होने वाले स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल से तंग आ चुके हैं। आप भी अपने बिजी टाइम में इनके कॉल आने से परेशान होते हैं? भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बीते कुछ सालों में इन टेलीमार्केटिंग कॉल से निपटने के लिए कई उपाय किये हैं जिससे आप अनचाहे टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से बच जाएं लेकिन ये समस्या वैसी ही बनी हुई है। अभी हाल में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को सभी अनवैरिफाई हेडर्स और मैसेज टेम्पलेट को 30 से 60 दिनों में ब्लॉक करने का आदेश दिया है। वह अगले 2 से 3 महीनों में डिजिटल कंसेंट ऑथोराइजेशन (Digital Consent Authorization - DCA) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है, इससे पेस्की कॉल और मैसेज को रोकने के लिए ग्राहकों की सहमति मिलने का काम जल्दी हो पाएगा। ये होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन ग्राहक अपने तरीके से भी इन कॉल और मैसेज से बच सकते हैं। ताकि, टेलीमार्केटिंग कंपनियां परेशान न करें।