Get App

अपने मोबाइल पर अनचाही मार्केटिंग कॉल्स को करें ब्लॉक, जियो और एयरटेल नंबर पर ऐसे एक्टिव करें DND

क्या आप बार-बार होने वाले स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल से तंग आ चुके हैं। आप भी अपने बिजी टाइम में इनके कॉल आने से परेशान होते हैं? भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बीते कुछ सालों में इन टेलीमार्केटिंग कॉल से निपटने के लिए कई उपाय किये हैं जिससे आप अनचाहे टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से बच जाएं लेकिन ये समस्या वैसी ही बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2023 पर 7:33 PM
अपने मोबाइल पर अनचाही मार्केटिंग कॉल्स को करें ब्लॉक, जियो और एयरटेल नंबर पर ऐसे एक्टिव करें DND
अपने मोबाइल पर अनचाही मार्केटिंग कॉल्स को करें ब्लॉक।

क्या आप बार-बार होने वाले स्पैम या टेलीमार्केटिंग कॉल से तंग आ चुके हैं। आप भी अपने बिजी टाइम में इनके कॉल आने से परेशान होते हैं? भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बीते कुछ सालों में इन टेलीमार्केटिंग कॉल से निपटने के लिए कई उपाय किये हैं जिससे आप अनचाहे टेलीमार्केटिंग कॉल और मैसेज से बच जाएं लेकिन ये समस्या वैसी ही बनी हुई है। अभी हाल में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को सभी अनवैरिफाई हेडर्स और मैसेज टेम्पलेट को 30 से 60 दिनों में ब्लॉक करने का आदेश दिया है। वह अगले 2 से 3 महीनों में डिजिटल कंसेंट ऑथोराइजेशन (Digital Consent Authorization - DCA) प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है, इससे पेस्की कॉल और मैसेज को रोकने के लिए ग्राहकों की सहमति मिलने का काम जल्दी हो पाएगा। ये होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन ग्राहक अपने तरीके से भी इन कॉल और मैसेज से बच सकते हैं। ताकि, टेलीमार्केटिंग कंपनियां परेशान न करें।

अपने नंबर पर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) एक्टिवेट करें

आप अपने नंबर पर डीएनडी एक्टिवेट करके सभी टेलीमार्केटिंग, प्रमोशन या स्पैम मैसेज और कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। यहां आपके नंबर पर डीएनडी को एक्टिवेट करने का तरीका बता रहे हैं।

अपना डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप अपने फोन पर खोलें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें