Ladli Behna Yojana: महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के मकसद से राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए राज्य की बहनों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती हैं। जो बहनें अब तक इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकी हैं। वो 25 जुलाई से अप्लाई कर सकते हैं। इस बार राज्य सरकार ने नियमों काफी ढील दी है। मौजूदा समय में 1.25 करोड़ महिलाओं को इस योजना का फायदा मिल रहा है।