पैन कार्ड और आधार कार्ड (Pan Card And Aadhaar Card) सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। जिस वजह से सरकार ने इन दोनों ही दस्तावेजों को लिंक करना अनिवार्य बना दिया है। इस बेहद जरूरी काम को करने की डेडलाइन भी नजदीक आ गई है। 30 जून 2023 पैन-आधार लिंक (Pan-Aadhaar Link) करने की आखिरी तारीख है। हालांकि इन दोनों ही दस्तावेजों को आपस में लिंक करते वक्त डेमोग्राफिक मिसमैच भी हो सकता है। इसे लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले ही हफ्ते नागरिकों को सूचित भी किया था। अपनी सूचना में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कहा था कि पैन-आधार लिंक करते वक्त डेमोग्राफिक मिसमैच हो सकता है।