PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त को लेकर किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की ये किश्त अप्रैल से जुलाई 2023 के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन है। उन किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को 3 किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।