Get App

PM Kisan Yojana: इस तारीख को मिल सकते हैं 18वीं किश्त के पैसे, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

PM-KISAN 18th Installment Date 2024: देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 17 किश्तों में फायदा मिल चुका है। अब सरकार 18वीं किश्त जारी करने की तैयारी में है। लघु और सीमांत किसानों को इस योजना का फायदा मिलता है। अगर आपको 18वीं किश्त का फायदा उठाना है तो इन बातों को जरूर ध्यान रखें

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 2:58 PM
PM Kisan Yojana: इस तारीख को मिल सकते हैं 18वीं किश्त के पैसे, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
PM-KISAN 18th Installment Date 2024: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है। लघु और सीमांत किसानों के लिए यह योजना बनाई गई है। अब तक किसानों को 17 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। देश के करोड़ों किसान 18वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में दिए जाते हैं। साल भर में तीन किश्त जारी की जाती हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है।

किसानों को कब मिलेगा 18वीं किश्त का फायदा

पीएम-किसान योजना की 18वीं किश्त नवंबर 2024 में जारी होने की संभावना जताई जा रही है। इस साल 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17वीं किश्त जारी की थी। इसे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इस दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए गए थे। वहीं 16वीं किश्त इस साल फरवरी में जारी की गई थी। बता दें कि पीएम किसान के तहत पहली किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। यह योजना की घोषणा अंतरिम बजट 2019 में तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने की थी। इसके बाद पीएम मोदी ने इस योजना को लॉन्च किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें