PM Kisan Samman Nidhi: किसानों की आमदनी दोगुना करने और उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। सरकार की यह सबसे महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के जरिए देश के करोड़ों किसानों को फायदा मिलता है। इसमें सरकार समय-समय पर बदलाव करती रहती है। ऐसे में अगर आपको इस योजना का फायदा हासिल करना है तो eKYC, भूलेख सत्यापन और राशन कार्ड भी अपडेट करना होगा। अगर आपने राशन कार्ड अपडेट नहीं किया तो अगली किश्त के पैसे मिलना मुश्किल हो सकता है।