PM Kisan Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद किसानों के जीवन स्तर को ठीक करना है। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी मुहैया कराना है। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चल रही है। इस बीच महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने भी ‘नमो किसान महा सम्मान निधि योजना’ चलाई जा रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चल रही है। इन दोनों योजनाओं में किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों को अब हर साल 12,000 रुपये मिलते हैं।