Get App

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने जारी की 13वीं किश्त की राशि, होली से पहले किसानों को मिली खुशखबरी

PM Kisan Samman Nidhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को होली के पहले खुशखबरी दे दी है। पीएम किसान सम्मान निधि 13वीं किश्त की राशि जारी कर दी है। इसके तहत 8 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। कर्नाटक के बेलगावी में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि जारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2023 पर 5:32 PM
PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने जारी की 13वीं किश्त की राशि, होली से पहले किसानों को मिली खुशखबरी
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Samman Nidhi: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 13वीं किश्त की जारी कर दी है। देशभर के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित एक समारोह में पीएम-किसान निधि की 13वीं किश्त जारी की है। केंद्र सरकार ने किसानों को होली से पहले शानदार गिफ्ट दे दिया है। किसानों को 13वीं किश्त का लंबे समय से इंतजार था। लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया। उन्हें फरवरी महीने में ही खुशखबरी मिल गई।

पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी से पीएम किसान सम्मान निधि जारी की है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11वीं और 12वीं किश्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी।

हर साल मिलते हैं 6000 रुपये

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इसमें किसानों को साल भर में 3 किश्तों में राशि मुहैया कराई जाती है। हर एक किश्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है। 13वीं किश्त जारी करते समय पीएम मोदी के साथ केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और मंत्रालय के सचिव श्री मनोज आहूजा मौजूद रहे। पीएम-किसान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। योजना का मकसद देश के सभी किसानों की आमदनी दोगुनी करने का है। इस योजना के तहत अब तक कुल 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.25 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें