Get App

PM Kisan Yojana: क्या किसानों को मिलेंगे 6000 रुपये से ज्यादा? कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 15 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। इस बीच कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की रकम में इजाफा करने की तैयारी में है। लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले में सफाई दे दी

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 3:45 PM
PM Kisan Yojana: क्या किसानों को मिलेंगे 6000 रुपये से ज्यादा? कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

PM Kisan Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद किसानों के जीवन स्तर को ठीक करना है। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी मुहैया कराना है। ऐसे ही केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 15 किश्तों में फायदा मिल चुका है। कहा जा रहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार रकम बढ़ाने की तैयारी में है। लेकिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं। ये पैसे किसानों को साल भर मे तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मिलते हैं। इस योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था।

कृषि मंत्री ने दिया बयान

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में तोमर ने कहा कि इस समय पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि 6,000 रुपये से बढ़ाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसके साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.81 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके है। इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें