PM-Kisan Scheme: देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है। ऐसी ही एक सरकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yoajana) है। इस योजना का मकसद किसानों की आमदनी दोगुना करना है। पीएम किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मिल चुके हैँ। 31 मई 2022 को सरकार की ओर से जो पैसे दिए गए थे। उसमें फरवरी 2023 में 24 फीसदी की गिरावट आई है।