PM Vishwakarma Scheme: देश को 'यशोभूमि' की सौगात देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज विश्वकर्मा जयंती का खास दिन पारंपरिक करीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma scheme) पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के जरिए कलाकारों और शिल्पकारों को अलग पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर विश्वकर्मा सार्थियों को ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी और टूल्स का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अब आपकी मार्केटिंग सरकार भी करेगी।