आजकल लोग स्थिर नौकरी की बजाय ऐसा काम करना चाहते हैं जिसमें आजादी भी हो और कमाई की संभावना भी ज्यादा। खुद का बिजनेस शुरू करने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन ज्यादातर लोग सही आइडिया या पर्याप्त पूंजी न होने के कारण कदम पीछे खींच लेते हैं। बड़ी कंपनियों या भारी निवेश की जरूरत हर बिजनेस में नहीं होती कुछ ऐसे छोटे-छोटे काम भी हैं जिन्हें बहुत कम पैसों से शुरू करके आगे बढ़ाया जा सकता है। खास बात ये है कि ये बिजनेस न केवल शुरुआती कमाई का मौका देते हैं, बल्कि समय के साथ बढ़कर स्थायी आय का साधन भी बन सकते हैं।