Get App

Retail Inflation: सबसे अधिक इस राज्य में पड़ी महंगाई की मार, शहर से अधिक गांव के लोग हुए परेशान

Retail Inflation: मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में नेशनल लेवल पर रिटेल इनफ्लेशन 6.21 फीसदी रहा लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति और गंभीर दिखी और नेशनल लेवल के इनफ्लेशन से भी तेज दर से महंगाई बढ़ी। भारत में महंगाई की बढ़ती दर की मुख्य वजह खाने की कीमतों में इजाफा रही

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 1:06 PM
Retail Inflation: सबसे अधिक इस राज्य में पड़ी महंगाई की मार, शहर से अधिक गांव के लोग हुए परेशान
Retail Inflation: अक्टूबर महीने में 22 में से 10 राज्यों में महंगाई बढ़ने की रफ्तार नेशनल एवरेज से अधिक रही। इसमें छत्तीसगढ़ में तो रिटेल इनफ्लेशन 8.84 फीसदी रही।

Retail Inflation: अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई ने बहुत परेशान किया और यह केंद्रीय बैंक RBI के टारगेट लिमिट के बाहर चला गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में रिटेल इनफ्लेशन उछकर 6.21 फीसदी पर चला गया और RBI की टारगेट लिमिट 4-6 फीसदी है। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में नेशनल लेवल पर रिटेल इनफ्लेशन 6.21 फीसदी रहा लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति और गंभीर दिखी और नेशनल लेवल के इनफ्लेशन से भी तेज दर से महंगाई बढ़ी। 22 अहम राज्यों में से 10 अहम राज्यों में महंगाई दर की रफ्तार नेशनल लेवल से अधिक रही और सबसे अधिक मार छत्तीसगढ़ में पड़ी।

Retail Inflation: छत्तीसगढ़ में महंगाई ने किया सबसे अधिक परेशान

अक्टूबर महीने में 22 में से 10 राज्यों में महंगाई बढ़ने की रफ्तार नेशनल एवरेज से अधिक रही। इसमें छत्तीसगढ़ में तो रिटेल इनफ्लेशन 8.84 फीसदी रही। इसके बाद बिहार में 7.83 फीसदी, फिर ओडिशा में 7.51 फीसदी, यूपी में 7.36 फीसदी और एमपी में 7.03 फीसदी की रफ्तार से महंगाई दर बढ़ी। इन राज्यों में भी शहरों से अधिक महंगाई ने गांवों में परेशान किया जैसे कि छत्तीसगढ़ में रूरल इनफ्लेशन 9.70 फीसदी और शहरों में इनफ्लेशन 7.42 फीसदी रहा। हालांकि इस मामले मं उत्तराखंड और गुजरात अपवाद रहे जहां शहरों में इनफ्लेशन की रफ्तार अधिक रही। देश भर में बात करें तो शहरों में इनफ्लेशन की रफ्तार अक्टूबर में 5.62 फीसदी और रूरल इनफ्लेशन 6.68 फीसदी रही।

सबसे कम दिल्ली और बंगाल में महंगाई ने किया परेशान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें