रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया है। नागरिक 30 सितंबर 2023 तक 2,000 रुपये के नोटों को बदल पाएंगे। नागरिक एक बार में 20,000 रुपये तक की वैल्यू के 2,000 के नोट बदल पाएंगे। हालांकि इस दौरान लोगों के मन में यह सवाल भी आ रहे हैं कि क्या वे घर बैठे भी दो हजार के नोट बदल सकते हैं और अगर उनके पास फेक दो हजार के नोट पाए जाते हैं तो क्या होगा।