Get App

SBI vs Post Office: अगर हर महीने कमाई चाहिए तो Post Office Scheme बेहतर या SBI, जानिए पूरी डिटेल

SBI vs Post Office: हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पोस्ट ऑफिस पर मंथली स्कीम में मिलने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों में से आपको अधिक ब्याज कहां से मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2022 पर 4:02 PM
SBI vs Post Office: अगर हर महीने कमाई चाहिए तो Post Office Scheme बेहतर या SBI, जानिए पूरी डिटेल
एकमुश्‍त पैसे जमा करके हर महीने ब्‍याज के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं।

SBI vs Post Office: सेफ और गारंटीड इनकम वाली स्‍कीम में पैसा लगाना चाहते हैं, तो मंथली इनकम स्‍कीम (Monthly Income Scheme) एक बेहतर ऑप्‍शन है। इसमें आपको एकमुश्‍त निवेश करना होता है। स्‍कीम की मैच्‍योरिटी के बाद आपको हर महीने एक गारंटीड इनकम होती है। पोस्‍ट ऑफिस यानी डाक घर (Post Office) में और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मंथली इनकम की स्कीम चल रही है। आप दोनों जगह अकाउंट खुलवाकर फायदा उठा सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिरी बेहतर ब्याज दर कहां मिलती है?

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर निवेश या रिटर्न पर नहीं होता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। ऐसे ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में Annuity Deposit Scheme है।

SBI Annuity Deposit Scheme:

भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) की डिपॉजिट स्‍कीम्‍स में से एक खास स्‍कीम SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम है। इस स्‍कीम में ग्राहक को एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है। ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि मिलेगी। इस स्कीम से ग्राहक अपनी सेविंग्स को मंथली इनकम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वन टाइम डिपॉजिट करके हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पा सकते हैं। इस राशि में प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर मिली ब्याज शामिल होती है। बैंक के मुताबिक ब्याज का भुगतान जिस दिन अकाउंट खोला गया, उसके अगले महीने की उसी तारीख पर शुरू होगा। यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है। इस स्‍कीम में बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी जितना ब्‍याज मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें