Get App

टैबलेट खरीदने का है प्लान, कम कीमत में आते हैं ये 6 टैब, मिलेंगे शानदार फीचर्स

वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कई सारे लोग कम बजट में आने वाले सस्ते टैबलेट की तलाश में रहते हैं। ओप्पो (Oppo), रियलमी (RealMe) और लेनेवो (Lenovo) जैसी कुछ कंपनियां कस्टमर्स को काफी कम कीमत पर टैबलेट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में आईये डालते हैं एक नजर इन कम कीमत वाले टैबलेट्स पर

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 10, 2023 पर 3:02 PM
टैबलेट खरीदने का है प्लान, कम कीमत में आते हैं ये 6 टैब, मिलेंगे शानदार फीचर्स
वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है

पिछले कुछ समय के दौरान भारत में स्मार्टफोन यूजर्स काफी तेजी से बढ़े हैं। हालांकि वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कई सारे लोग कम बजट में आने वाले सस्ते टैबलेट की तलाश में रहते हैं। ओप्पो (Oppo), रियलमी (RealMe) और लेनेवो (Lenovo) जैसी कुछ कंपनियां कस्टमर्स को काफी कम कीमत पर टैबलेट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में आईये डालते हैं एक नजर इन कम कीमत वाले टैबलेट्स पर।

लेनोवो योगा टैब 11

लोनोवो का यह टैब आपके लिए काफी कामगर साबित हो सकता है। इसमें आपको इन-बिल्ट किकस्टैंड का फीचर मिलेगा जो कि वीडियो देखने के लिहाज से कई सारे व्यूइंग एंगल देता है। इसके अलावा इसमें आपको फैब्रिक फिनिश भी मिलता है। इस टैब में आपको 11 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जो कि 2000 x 1200 पिक्सल वीडियो क्वालिटी और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस टैब में एक 7500 MAH की बैटरी मिलती है जो कि 15 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है। यह टैब 4GB/128GB और 8GB/256GB के ऑप्शन के साथ आता है। टैब में आपको मीडियाटेक हेलियो G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 22,999 के प्राइस पर अवेलबल है।

Oppo पैड एयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें