पिछले कुछ समय के दौरान भारत में स्मार्टफोन यूजर्स काफी तेजी से बढ़े हैं। हालांकि वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम का चलन बढ़ने से टैबलेब खरीदने वालों की तादाद में भी तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में कई सारे लोग कम बजट में आने वाले सस्ते टैबलेट की तलाश में रहते हैं। ओप्पो (Oppo), रियलमी (RealMe) और लेनेवो (Lenovo) जैसी कुछ कंपनियां कस्टमर्स को काफी कम कीमत पर टैबलेट ऑफर कर रही हैं। ऐसे में आईये डालते हैं एक नजर इन कम कीमत वाले टैबलेट्स पर।