देश में चल रहे बिजली संकट की वजह से फसलों की सिंचाई पर भी असर पड़ रहा है। इसका असर फसलों के उत्पादन पर नजर आ रहा है। ऐसे में किसानों की इस समस्या से निपटने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सरकार की ओर से कुसुम योजना चल रही है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए सब्सिडी मुहैया कराई जाती है। कुल लागत का फीसदी किसानों को खर्च करना होता है। बाकी रकम सरकार की ओर से अनुदान के जरिए मुहैया कराई जाती है।