UP Roadways Bus Fare: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों में सफर करने पर यात्रियों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। बसों का किराया 25 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से बढ़ा दिया गया है। सोमवार रात से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है। अब प्रति किलोमीटर किराया 1.30 रुपये हो गया है। पिछले सोमवार को लखनऊ में राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) की बैठक में बसों के किराये में 25 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब इसे लागू कर दिया गया है। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू की तरफ से इसका आदेश जारी किया गया।