UPI Fraud: भारत में यूपीआई अब लोगों की जरूरत बन गई है लेकिन इसके साथ धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ रहे हैं। एनपीसीआई के अनुसार, इस साल जनवरी में यूपीआई से 16.99 अरब लेनदेन हुआ, जिसकी कुल कीमत 23.48 लाख करोड़ रुपये रही। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 2023-24 में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले 300% बढ़कर 36,075 हो गए हैं। हांलाकि, डिजिटल ट्रांजैक्शन ने सुविधाएं बढ़ाई हैं, वहीं इससे जुड़े फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं।