भारत एक कृषि प्रधान देश है। कहा जाता है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। भारत की 80 फीसदी आबादी खेती पर निर्भर है। खेती में खाद और बीज की अहम भूमिका होती है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को खेती के लिए खाद और बीज लाने के लिए शहर भागना पड़ता है। खाद बीज की मांग न केवल शहरी इलाकों में बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बहुत भी ज्यादा है। खाद और बीज की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस लेना होता है। इसके 10वीं पास होना बेहद जरूरी है।