Voter ID card Online: इन दिनों भले ही हर कामकाज के लिए आधार कार्ड की जरूरत रहती हो, लेकिन वोटर आईडी का भी अपना एक अलग महत्व है। बिना वोटर आईडी के आप मतदान नहीं कर सकते हैं। लिहाजा मतदान के समय वोटर आईडी की सबसे ज्यादा जरूरत रहती है। वैसे भी लोकसभा और कुछ राज्यों में विधान सभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में मतदान करने के लिए वोटर आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर बनवा सकते हैं। अगर आपने अब तक अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।