EPFO UAN Number: आप अपने पीएफ (Provident Fund-PF) का UAN नंबर भूल गए हैं तो दोबारा जेनरेट कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीए का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है, जो कि एक 12 अंकों का पहचान नंबर होता है। इसी 12 अंकों के पहचान नंबर पर कंपनी और कर्मचारी पीएफ के लिए पैसा जमा करते हैं। नौकरी बदलने पर भी आपका पहचान नंबर नहीं बदलता। नई कंपनी उसी नंबर को आगे जारी करते हुए पीएफ का पैसा जमा करती है। आइए जानते हैं कैसे पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं।