Get App

Credit Card का संभलकर करें इस्तेमाल, ये गलती की तो बिगड़ जाएगा क्रेडिट स्कोर

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल आपको फायदे में रखता है, लेकिन लिमिट से ज्यादा खर्च आपकी क्रेडिट हेल्थ बिगाड़ सकता है। जानिए क्या है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो और कैसे इसे स्मार्टली मैनेज करें।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 5:50 PM
Credit Card का संभलकर करें इस्तेमाल, ये गलती की तो बिगड़ जाएगा क्रेडिट स्कोर
हर कार्ड की तय क्रेडिट लिमिट होती है और उसी दायरे में खर्च करना फाइनेंशियली सेफ माना जाता है।

Credit Card: अगर क्रेडिट कार्ड का समझदारी से इस्तेमाल करें, तो काफी अच्छी चीज है। लेकिन, अगर आपने जरा भी लापरवाही बरती, तो आपके क्रेडिट स्कोर को तगड़ी चोट पहुंच सकती है। अगर क्रेडिट कार्ड के नए यूजर हैं, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर, क्रेडिट कार्ड की लिमिट को लेकर।

हर कार्ड की तय क्रेडिट लिमिट होती है और उसी दायरे में खर्च करना फाइनेंशियली सेफ माना जाता है। भले ही लिमिट बड़ी हो, लेकिन पूरी लिमिट खर्च कर देना आपकी क्रेडिट हेल्थ पर सीधा असर डाल सकता है। कई लोग यह समझ नहीं पाते कि इससे उनका क्रेडिट स्कोर गिर सकता है, जो भविष्य में लोन या क्रेडिट लेने में मुश्किल पैदा कर सकता है।

क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो?

यह एक सिंपल कैलकुलेशन है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें