क्या आपको एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने आपकी पहनी हुई गोल्ड ज्वैलरी के लिए रोका है? भारत वापिस आने पर आपकी पुरानी ज्वैलरी को कस्टम ने जब्त किया है? अगर ऐसा हुआ है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। दिल्ली हाई कोर्ट ने कस्टम डिपार्टमेंट को निर्देश दिया है कि भारत आने वाले यात्रियों के पुराने और निजी गहने जब्त न किए जाएं और न ही उन्हें परेशान किया जाए। कोर्ट ने कहा कि यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर बेवजह की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। यह आदेश यात्रा के दौरान पहने जाने वाले जवैलरी पर जब्ती और परेशान करने की शिकायतों के बाद दिया गया।
