DA Hike: लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स काफी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार महंगाई भत्ता यानी डीए (Dearness Allowance) बढ़ने का इंतजार लंबा हो गया है। अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड पर नजर डाले तो सरकार ने होली से पहले डीए मे बढ़ोतरी की है। हालांकि, इस बार ऐसान नहीं हुआ। ज्यादातर कर्मचारियों के मन में यही सवाल था कि आखिर ये देरी क्यों हो रही हैं। आपको बता दे कि डीए बढ़ाने को लेकर सब कुछ फाइनल है लेकिन बस अब सरकार के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है। ऐसी उम्मीद है कि आज कैबिनेट बैठक के बाद सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
