आरबीआई ने लगातार अपनी 9वीं मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट में बदलाव नहीं किया। अभी रेपो रेट 6.5 फीसदी है। रेपो रेट में बदलाव नहीं होने से बैंकों ने होम लोन और दूसरे लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी नहीं की है। दरअसल, बैंक लोन का इंटरेस्ट रेट तय करने के लिए रेपो रेट को बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आरबीआई के इंटरेस्ट रेट में कमी करने की उम्मीद जताई जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि केंद्रीय बैंक इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में रेपो रेट में कमी कर सकता है।