इस बार दिवाली पर लोगों ने खूब ऑनलाइन शॉपिंग की। घर बैठे शॉपिंग करने वालों की संख्या काफी ज्यादा रही। साइबर फ्रॉड ऐसे खास मौकों का फायदा उठाते हैं। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक, बीते एक साल में साइबर फ्रॉड के 11 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह भी पता चला है कि ऐसे फ्रॉड का शिकार ज्यादा बुजुर्ग लोग हो रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को फ्रॉड के तरीकों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानना जरूरी है।