Get App

Digital Arrest Scam: बैंकों के लिए नई मुसीबत, ग्राहकों से करोड़ों की ठगी; अब सरकार ने भेजे नोटिस

Digital Arrest Scam: डिजिटल अरेस्ट स्कैम में कई बैंक ग्राहकों से करोड़ों की ठगी हुई है। अब NCDRC ने बैंकों को नोटिस भेजे हैं। जांच में RBI गाइडलाइंस के उल्लंघन पर भी फोकस रहेगा। जानिए मामले की पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 3:19 PM
Digital Arrest Scam: बैंकों के लिए नई मुसीबत, ग्राहकों से करोड़ों की ठगी; अब सरकार ने भेजे नोटिस
मुंबई में डिजिटल अरेस्ट के एक मामले में पीड़ित से करीब ₹5.88 करोड़ की ठगी हुई है।

Digital Arrest Scam: डिजिटल अरेस्ट साइबर अपराध की दुनिया में एक नया तरीका बन गया है। यह अब बैंकों के लिए भी बड़ी सिरदर्दी बनता जा रहा है। हाल ही में देशभर में कई बैंक ग्राहकों ने भारी रकम गंवाने की शिकायत की है। अब नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल कमीशन (NCDRC) ने इस मामले में 'सेवा में कमी' को लेकर बैंकों को नोटिस भेजा है। यह जानकारी Indian Express की एक रिपोर्ट में दी गई है।

क्या है डिजिटल अरेस्ट स्कैम?

डिजिटल अरेस्ट स्कैम एक तरह की साइबर ठगी है। इसमें जालसाज खुद को सरकारी या जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं। वे पीड़ित को ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग या किसी गैरकानूनी लेनदेन से जोड़कर झूठे आरोप लगाते हैं। फिर पीड़ित को घंटों या कभी-कभी दिनों तक वीडियो कॉल पर 'हिरासत' में रखते हैं और उनसे बैंक डिटेल या पैसे मांगते हैं।

अब तक क्या हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें