Digital Arrest Scam: डिजिटल अरेस्ट साइबर अपराध की दुनिया में एक नया तरीका बन गया है। यह अब बैंकों के लिए भी बड़ी सिरदर्दी बनता जा रहा है। हाल ही में देशभर में कई बैंक ग्राहकों ने भारी रकम गंवाने की शिकायत की है। अब नेशनल कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल कमीशन (NCDRC) ने इस मामले में 'सेवा में कमी' को लेकर बैंकों को नोटिस भेजा है। यह जानकारी Indian Express की एक रिपोर्ट में दी गई है।