Get App

विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं? जानिए क्या है इसका प्रोसेस

विदेश में हायर स्टडी पर काफी खर्च आता है। कई लोग एजुकेशन लोन के बगैर इस पढ़ाई के खर्च का बोझ नहीं उठा पाते हैं। बैंक एजुकेशन लोन देने में काफी सावधानी बरतते हैं, क्योंकि इसमें काफी रिस्क होता है। बैंक लोन एप्रूव करने से पहले कई तरह के डॉक्युमेंट्स मांगते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 6:54 PM
विदेश में पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं? जानिए क्या है इसका प्रोसेस
लोन लेने से पहले आपको अलग-अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट को चेक कर लेना चाहिए। इसके अलावा रिपेमेंट की शर्तों को भी समझ लेना जरूरी है।

विदेश में हायर स्टडी पर काफी खर्च आता है। इस खर्च के लिए ज्यादातर लोगों को एजुकेशन लोन की मदद लेनी पड़ती है। पढ़ाई पूरी होने के बाद नौकरी लगने पर इस एजुकेशन लोन को किस्तों में चुकाना आसान होता है। अगर आप खुद के लिए या परिवार के किसी सदस्य के फॉरेन एजुकेशन के लिए एजुकेशन लोन चाहते हैं तो आपको इससे जुड़े और प्रोसेस और दूसरी जरूरी बातों को जान लेना जरूरी है। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहा है, जिससे आपको काफी मदद मिल सकती है।

1. सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड लोन का फर्क समझें

एजुकेशन लोन (Education Loan) दो तरह के होते हैं-सेक्योर्ड और अनसेक्योर्ड। सेक्योर्ड लोन में बैंक के पास किसी तरह का एसेट गिरवी रखना पड़ता है। ऐसे लोन में इंटरेस्ट रेट कम होता है। अनसेक्योर्ड लोन में कोई एसेट गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, इसमें इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है। साथ ही लोन लेने की शर्तें भी सख्त होती हैं।

2. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करें

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना जरूरी है। इसमें स्टूडेंट का एकैडमिक बैकग्राउंड, एडमिशन टेस्ट का स्कोर, स्टडी के कोर्स आदि शामिल हैं। कई बार बैंक एजुकेशन लोन देने में को-अप्लिकेंट पर जोर देते हैं। स्टूडेंट के मातापिता को को-अप्लिकेंट बनना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें