Get App

EPFO: कर्मचारी स्वयं बना सकेंगे UAN नंबर, नहीं होगी कंपनी की जरूरत

EPFO: कर्मचारियों को लिए अच्छी खबर है। अब कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाना और एक्टिवेट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को अपनाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 4:19 PM
EPFO: कर्मचारी स्वयं बना सकेंगे UAN नंबर, नहीं होगी कंपनी की जरूरत
EPFO: अब कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाना और एक्टिवेट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

EPFO: कर्मचारियों को लिए अच्छी खबर है। अब कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाना और एक्टिवेट करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) को अपनाया है। अब नए प्रोसेस से कर्मचारी बिना नियोक्ता की मदद के खुद ही UAN बना और चालू कर सकते हैं।

अभी तक कंपनी या नियोक्ता बनाती है UAN

अभी तक UAN ज्यादातर नियोक्ता या कंपनी बनाती आई है। इसमें पिता का नाम, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों में अक्सर गलती हो जाती थी। कई बार नियोक्ता UAN की जानकारी कर्मचारियों से शेयर नहीं करते थे, जिससे EPFO सर्विस का इस्तेमाल करने में परेशानी होती थी। FY 2024-25 में जारी किए गए 1.26 करोड़ UAN में से सिर्फ 35% ही एक्टिवेट हो सके।

EPFO ने आसान किया प्रोसेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें