Get App

EPFO के 7 बड़े बदलाव: UAN एक्टिवेशन से लेकर PF ट्रांसफर तक, जानिए पूरी डिटेल

EPFO Update: EPFO ने PF खाताधारकों के लिए 7 बड़े बदलाव किए हैं। इससे UAN एक्टिवेशन, PF ट्रांसफर, बैंक लिंकिंग और क्लेम प्रोसेस पहले से कहीं ज्यादा आसान और डिजिटल हो गया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड May 05, 2025 पर 5:56 PM
EPFO के 7 बड़े बदलाव: UAN एक्टिवेशन से लेकर PF ट्रांसफर तक, जानिए पूरी डिटेल
EPFO ने एक नई व्यवस्था लागू की है, जिससे नियोक्ता ऐसे कर्मचारियों के लिए भी UAN जनरेट कर सकते हैं जिनका आधार लिंक नहीं है।

EPFO Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में अपने कामकाज में कई अहम बदलाव किए हैं। इसका मकसद प्रोविडेंट फंड (PF) खाताधारकों के लिए प्रक्रिया को तेज, सरल और डिजिटल बनाना है। ये बदलाव न सिर्फ तकनीकी रूप से एडवांस हैं, बल्कि लाखों कर्मचारियों को सीधा लाभ पहुंचा रहे हैं। आइए जानते हैं EPFO के 7 बड़े बदलाव जो हाल के महीनों में लागू किए गए।

1. PF ट्रांसफर के लिए फॉर्म 13 प्रक्रिया सरल

EPFO ने जनवरी 2025 से फॉर्म 13 की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब ज्यादातर मामलों में नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं होती। इससे PF ट्रांसफर तेजी से हो सकेगा। पुराने और नए PF खातों का अपनेआप मर्जर भी मुमकिन हो गया है। साथ ही, PF राशि में टैक्स योग्य और गैर-टैक्स योग्य हिस्से की स्पष्टता से TDS का कैलकुलेशन भी सटीक होगा।

2. आधार फेस ऑथेंटिकेशन से UAN एक्टिवेशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें