हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एयरलाइंस की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करने में ज्यादा कीमत चुकाने को मजबूर होना पड़ता है। हर 10 में से 6 यात्रियों ने ड्रिप प्राइसिंग, फाल्स अर्जेंसी और दूसरी वजहों से ज्यादा कीमत वूसले जाने की शिकायत की हैं। लोकलसर्किल्स की स्टडी से यह जानकारी मिली है। इस स्टडी में शामिल 72 फीसदी लोगों ने कहा कि एक सीजन में कई बार हवाई टिकटों की कीमतों की जांच करने पर उन्हें बढ़ी हुई कीमतें दिखाई जाती हैं। इस सर्वे से यह भी पता चला है कि कुछ मामलों में ग्राहकों के वेबसाइट या ऐप पर टिकटों की कीमतें देखने या बुकिंग के दौरान ही कीमतें बढ़ जाती हैं।
