Get App

हवाई टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में हर 10 में से 6 ग्राहकों से वसूली जाती है ज्यादा कीमत, क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है?

लोकलसर्किल्स की स्टडी में ज्यादातर ग्राहकों ने बताया कि हवाई टिकट की कीमतें पहले कम दिखाई जाती हैं, लेकिन बुकिंग के वक्त उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। कई बार ग्राहकों को यह बताया जाता है कि जो कीमत उसे दिख रही है वह सबसे कम है और उस पर सिर्फ दो टिकट उपलब्ध है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 11:39 AM
हवाई टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में हर 10 में से 6 ग्राहकों से वसूली जाती है ज्यादा कीमत, क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है?
स्टडी में शामिल 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने कहा कि उन्होंने महसूस किया है कि एयरलाइंस कंपनियों के ऐप और ट्रैवल वेबसाइट्स फॉल्स अर्जेंसी दिखाती हैं ताकि टिकट जल्द बुक कर लिया जाए।

हवाई यात्रा करने वाले लोगों को एयरलाइंस की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करने में ज्यादा कीमत चुकाने को मजबूर होना पड़ता है। हर 10 में से 6 यात्रियों ने ड्रिप प्राइसिंग, फाल्स अर्जेंसी और दूसरी वजहों से ज्यादा कीमत वूसले जाने की शिकायत की हैं। लोकलसर्किल्स की स्टडी से यह जानकारी मिली है। इस स्टडी में शामिल 72 फीसदी लोगों ने कहा कि एक सीजन में कई बार हवाई टिकटों की कीमतों की जांच करने पर उन्हें बढ़ी हुई कीमतें दिखाई जाती हैं। इस सर्वे से यह भी पता चला है कि कुछ मामलों में ग्राहकों के वेबसाइट या ऐप पर टिकटों की कीमतें देखने या बुकिंग के दौरान ही कीमतें बढ़ जाती हैं।

वेबसाइट्स पर टिकटों की कीमत ज्यादा दिखाई जाती हैं

हालांकि, अगर अलग इकॉनग्निटो ब्राउजर या डिवाइस का इस्तेमाल वेबसाइट या ऐप को एक्सेस करने के लिए किया जाता है तो ऑरिजिनल फेयर कम दिखता है। कुछ ग्राहकों ने लोकलसर्किल्स पर कम्युनिटी डिस्कशन में बताया कि ऐसा लगता है कि कुछ एयरलाइंस (Airlines) ग्राहक के टिकट बुक करने की संभावना पर नजर गड़ाए रहती हैं और उसके आधार पर टिकट की कीमतें ज्यादा दिखाई जाती हैं। यह सर्वे मई और अगस्त के बीच किया गया। इसमें 322 शहरों के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।

ग्राहक को जल्द बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें