Get App

FD Rates: ये चार बैंक ऑफर कर रहे हैं स्पेशल एफडी, 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं निवेश

FD Rates: आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती को देखते हुए, इन खास एफडी योजनाओं में जल्द निवेश करने का यही सही मौका है। यदि बैंकों ने ब्याज दरें घटा दीं, तो भविष्य में निवेशकों को एफडी पर कम ब्याज मिलेगा। अगर आप ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 4:06 PM
FD Rates: ये चार बैंक ऑफर कर रहे हैं स्पेशल एफडी, 31 मार्च 2025 तक कर सकते हैं निवेश
FD Rates: हाल के सालों में बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं ऑफर की है।

FD Rates: आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती को देखते हुए, इन खास एफडी योजनाओं में जल्द निवेश करने का यही सही मौका है। यदि बैंकों ने ब्याज दरें घटा दीं, तो भविष्य में निवेशकों को एफडी पर कम ब्याज मिलेगा। अगर आप ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। हाल के सालों में बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर की हैं। इनमें पारंपरिक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता हैं। खासतौर पर सीनियर सिटीजन को इन योजनाओं से बेहतर रिटर्न मिलता है।

हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हालिया नीतिगत दरों में कटौती के संकेतों से यह संभावना बढ़ गई है कि एफडी की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। चूंकि ब्याज दरें आमतौर पर आरबीआई की मौद्रिक नीति के अनुसार बदलती हैं, ऐसे में यह संभावना भी है कि बैंक जल्द ही इन स्पेशल एफडी योजनाओं को बंद कर सकते हैं। इस कारण निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च 2025 की समय सीमा से पहले निवेश कर इन स्पेशल योजनाओं का लाभ उठा लें।

बैंकों की प्रमुख एफडी योजनाएं और उनकी ब्याज दरें

1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) – अमृत वृष्टि & अमृत कलश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें