FD Rates: आरबीआई की संभावित ब्याज दर कटौती को देखते हुए, इन खास एफडी योजनाओं में जल्द निवेश करने का यही सही मौका है। यदि बैंकों ने ब्याज दरें घटा दीं, तो भविष्य में निवेशकों को एफडी पर कम ब्याज मिलेगा। अगर आप ज्यादा ब्याज दरों का फायदा उठाना चाहते हैं, वे 31 मार्च 2025 से पहले इन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। हाल के सालों में बैंकों ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर की हैं। इनमें पारंपरिक एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता हैं। खासतौर पर सीनियर सिटीजन को इन योजनाओं से बेहतर रिटर्न मिलता है।