आज अच्छे कॉलेज से इंजीनिरिंग, मेडिकल या दूसरे प्रोफेशन की पढ़ाई करने वाले लोगों को नौकरी मिलने में दिक्कत नहीं आती है। इतना ही नहीं, कंपनियां आजकल काफी अच्छी सैलरी भी ऑफर कर रही हैं। अगर आपकी या आपके परिवार में किसी की नई नौकरी लगी है तो उसे फाइनेंशियल प्लानिंग में देर नहीं करनी चाहिए। इससे 14-15 साल बाद आपके लिए काफी अच्छा फंड तैयार हो जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फाइनेशियल प्लानिंग आप जितनी जल्द करेंगे, उतना ज्यादा फायदा आपको होगा।