Financial Tips: नई नौकरी की शुरुआत न सिर्फ करियर में बल्कि आर्थिक जीवन में भी एक अहम पड़ाव होती है। पहली बार अपनी कमाई का अनुभव करना अलग ही अहसास होता है। लेकिन इसी के साथ कुछ वित्तीय जिम्मेदारियां भी आती हैं। अगर सही दिशा में कदम न बढ़ाए जाएं, आपको आगे चलकर पछताना भी पड़ सकता है।