PF Transfer: हममें से ज्यादातर लोग जब भी एक नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी ज्वाइन करते हैं, तो अक्सर PF (Provident Fund) अकाउंट ट्रांसफर कराना भूल जाते हैं या फिर टाल देते हैं। लेकिन, यह छोटी सी लापरवाही आगे चलकर कई समस्याओं की वजह बन सकती है। चाहे वह ब्याज रुकने की दिक्कत हो या फिर इनकम टैक्स और रिटायरमेंट के बाद फंड क्लेम करने में गड़बड़ी।