Get App

PF Transfer: नौकरी बदलने के बाद PF ट्रांसफर नहीं किया? हो सकती हैं ये 5 बड़ी परेशानियां

PF Transfer: क्या आपने नौकरी बदलने के बाद PF ट्रांसफर करवाया है? अगर नहीं, तो ये लापरवाही आपकी सालों की बचत, टैक्स छूट और रिटायरमेंट फंड पर भारी पड़ सकती है! जानिए उन 5 बड़ी दिक्कतों के बारे में, जो PF ट्रांसफर न कराने वालों का इंतजार करती हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 19, 2025 पर 3:14 PM
PF Transfer: नौकरी बदलने के बाद PF ट्रांसफर नहीं किया? हो सकती हैं ये 5 बड़ी परेशानियां
अगर आपने बीच की जॉब्स के PF ट्रांसफर नहीं कराए, तो EPFO आपके कुल सर्विस पीरियड को एक साथ नहीं जोड़ पाएगा।

PF Transfer: हममें से ज्यादातर लोग जब भी एक नौकरी छोड़कर दूसरी कंपनी ज्वाइन करते हैं, तो अक्सर PF (Provident Fund) अकाउंट ट्रांसफर कराना भूल जाते हैं या फिर टाल देते हैं। लेकिन, यह छोटी सी लापरवाही आगे चलकर कई समस्याओं की वजह बन सकती है। चाहे वह ब्याज रुकने की दिक्कत हो या फिर इनकम टैक्स और रिटायरमेंट के बाद फंड क्लेम करने में गड़बड़ी।

आइए जानते हैं कि अगर आपने नौकरी बदलने के बाद PF ट्रांसफर नहीं किया है, तो किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इसका सही समाधान क्या है।

EPF ब्याज पर हो सकता है नुकसान

EPFO नियमों के मुताबिक, अगर कोई PF अकाउंट तीन साल तक निष्क्रिय पड़ा रहता है यानी उसमें कोई योगदान नहीं आता, तो उस पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है। ऐसे में पुराने नियोक्ता के PF अकाउंट में पड़ा पैसा धीरे-धीरे आपकी बचत को नुकसान पहुंचा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें