Get App

1990 में एक किलो गोल्ड से मारुति 800, 2000 में मारुति एस्टीम और 2019 में BMW खरीद सकते थे, जानिए किस तरह चढ़ा है सोना

यह हफ्ता गोल्ड के लिए शानदार रहा। ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने और अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कमी के अनुमान से सोने की चमक बढ़ी। गोल्ड का प्राइस विदेशी बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया। यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब सोने की कीमतें चढ़ी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 6:36 PM
1990 में एक किलो गोल्ड से मारुति 800, 2000 में मारुति एस्टीम और 2019 में BMW खरीद सकते थे, जानिए किस तरह चढ़ा है सोना
इस हफ्ते गोल्ड 1.66 फीसदी चढ़ा है।

गोल्ड की कीमतों में 21 मार्च को नरमी दिखी। लेकिन, यह हफ्ता गोल्ड के लिए पॉजिटिव रहा। इस हफ्ते गोल्ड के तेजी के नए रिकॉर्ड बनाए। ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने और अमेरिका में इंटरेस्ट रेट में कमी के अनुमान से सोने की चमक बढ़ी। इससे गोल्ड का प्राइस विदेशी बाजार में 3,060 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया। यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब सोने की कीमतें चढ़ी हैं। इस हफ्ते गोल्ड 1.66 फीसदी चढ़ा है।

इस हफ्ते गोल्ड ने बनाया ऊंचाई का रिकॉर्ड

20 मार्च को गोल्ड (Gold) 3,057 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया था। यह सोने की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। 21 मार्च को डॉलर में मजबूती और निवेशकों की मुनाफवसूली से सोने में थोड़ी नरमी दिखी। यह 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,030 डॉलर प्रति औंस था। इंडिया में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में भी सोने में गिरावट देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 456 रुपये यानी 0.51 फीसदी गिरकर 88,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

गोल्ड ने निवेशकों को किया है मालामाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें