Get App

गोल्ड बनेगा रॉकेट! देखते ही देखते छू सकता है 85,000 रुपए का लेवल, जानिए 4 कारण जो बढ़ाएंगे खर्च

पिछले साल बजट के बाद गोल्ड सस्ता हुआ था लेकिन इस बार गोल्ड महंगा हो सकता है। और इसके पूछे चार कारण हैं। अगर आपकी भी गोल्ड में दिलचस्पी है तो इन कारणों को समझने के बाद ही गोल्ड खरीदने का प्लान बनाएं

Pratima Sharmaअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 6:08 PM
गोल्ड बनेगा रॉकेट! देखते ही देखते छू सकता है 85,000 रुपए का लेवल, जानिए 4 कारण जो बढ़ाएंगे खर्च
गोल्ड की कीमतों में आगे बड़ी तेजी आ सकती है, जानिए क्या है वजह

पिछले साल बजट के बाद गोल्ड की कीमतों में अचानक कमी आई थी लेकिन इस बार हालात उलटे नजर आ रहे हैं। मुमकिन है कि इस बार 1 फरवरी को बजट के बाद गोल्ड की कीमतों में धड़ाधड़ तेजी आए। यहां तक कि ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि गोल्ड प्राइस इस साल 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव तक जा सकता है। जो अब तक का सबसे हाइएस्ट लेवल होगा।

आखिरी क्यों गोल्ड की कीमतों में आ सकती है तेजी!

गोल्ड की कीमतों में तेजी आने की सबसे बड़ी वजह है कि इस बार सरकार बजट में इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल बजट में इंपोर्ट ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था। जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक, इंपोर्ट ड्यूटी अगस्त 2024 में गोल्ड का इंपोर्ट 104 फीसदी बढ़ गया था। दरअसल पिछले साल बजट के बाद जब गोल्ड सस्ता हुआ था तो डिमांड अचानक बढ़ गई थी। गोल्ड ज्यादा इंपोर्ट होने की वजह से सरकारी खजाने पर भी बढ़ा है। फिस्कल डेफेसिट को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाना बहुत जरूरी है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें