हाल ही में सामने आया कि देश में सोने की कीमत पिछले 6 साल में 200 प्रतिशत बढ़ी है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (MOFSL) की गोल्ड पर रिपोर्ट में कहा गया कि मई 2019 में सोना 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। लेकिन जून 2025 तक कीमत बढ़कर करीब 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई। इस साल की बात करें तो सोने की कीमतों ने 2025 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।