सोने में 30 मई को मुनाफावसूली देखने को मिली। इसका असर देश और विदेश में सोने की कीमतों पर पड़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी गिरकर 3,295.99 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,294.20 डॉलर प्रति औंस थी। इंडिया में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स में गिरावट देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 315 रुपये यानी 0.33 फीसदी गिरकर 95,074 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। सोने के लिए यह हफ्ता अच्छा नहीं रहा। इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.8 फीसदी गिरा है।
