Get App

Gold Silver Price: सोना आज फिर हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Silver Price Today 6th October 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में तेजी जारी है। हालांकि, चांदी में थोड़ा करेक्शन आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 1:50 PM
Gold Silver Price: सोना आज फिर हुआ महंगा, चांदी हुई सस्ती, जानें 10 ग्राम सोने का भाव
सोने के भाव में आज फिर आई तेजी।

Gold Silver Price Today 6th October 2022: ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में तेजी जारी है। हालांकि, चांदी में थोड़ा करेक्शन आया है। ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव 506 रुपये चढ़कर 51,700 रुपये के पास चला गया। वहीं, चांदी 140 रुपये सस्ती हुई है लेकिन दाम अभी भी 60,000 रुपये  प्रति किलोग्राम के पार है।

सोने के भाव में आई तेजी

कारोबारियों और ज्वैलर्स के मुताबिक आज सोने की डिमांड में तेजी नजर आई और ग्राहक दुकानों में  गोल्ड खरीदने के लिए निकल रहे हैं। दिल्ली के चांदनी चौक के ज्वैलर योगेश सिंघल ने बताया कि आने वाले शादी के सीजन और त्योहारों के कारण  ग्राहक सोना और चांदी खरीदने के लिए बाजार में आ रहे हैं। ज्वैलर्स का मानना है कि त्योहारों में डिमांड बढ़ने पर सोने और चांदी के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें