सोने (Gold) के भाव में 14 जुलाई को हल्की तेजी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 12 बजे 35 रुपये यानी 0.06 फीसदी की नाममात्र की तेजी के साथ 59,274 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 13 जुलाई को यह 59,239 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गोल्ड के लिए यह हफ्ता अच्छा रहा। अप्रैल से यह पहला हफ्ता है जब गोल्ड में तेजी देखने को मिली है। अब इसका भाव करीब एक महीने की उंचाई पर पहुंच गया है। डॉलर में कमजोरी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है।