गोल्ड (Gold) में 24 जुलाई को दबाव देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 11:42 बजे 154 रुपये यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 59,155 रुपये प्रति 10 ग्राम था। विदेशी बाजार में भी सोने में कमजोरी देखने को मिली। सोने का भाव 0.21 फीसदी यानी 4.10 डॉलर कमजोरी के साथ 1,962.50 डॉलर प्रति औंस था। जुलाई में सोने में एमसीएक्स में 1.93 फीसदी यानी 1,123 रुपये की तेजी आई है। 2023 में सोने ने 7.87 फीसदी यानी 4,326 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिटर्न दिया है। जुलाई में चांदी का भाव करीब 7.04 फीसदी यानी 4,930 रुपये चढ़ा है। 2023 में चांदी में 8.04 फीसदी यानी 5,580 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है।